अम्बिकापुर : स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जाति-निवास प्रमाण पत्र समय पर जारी करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

 Avinash Nayak 23-Jun-2025

कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएम पोर्टल, अटल पोर्टल, सीएम जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों की गहन समीक्षा की।कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार प्राथमिकता से एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए, तथा सभी निपटाए गए प्रकरणों को ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन किया जाए।

कलेक्टर भोसकर ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्कूल एवं कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र समय पर व नियमों के अनुरूप जारी किए जाएं।बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और जनपद सीईओ को सरपंच एवं सचिवों के समन्वय से कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के तहत छात्रावास भवन निर्माण, प्रयास आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा) आवासीय विद्यालय संचालन की समीक्षा की।

 उन्होंने छात्रावास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।साथ ही, नवोदय, सैनिक स्कूल एवं प्रयास विद्यालयों में ग्रामीण बच्चों का चयन सुनिश्चित करने हेतु विशेष कोचिंग व्यवस्था के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है, अतः किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध हो, इसकी समुचित व्यवस्था संबंधित विभाग सुनिश्चित करें।बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर,  अमृत लाल ध्रुव, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Recent Post