कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस दौरान मिशन के स्वीकृत, निर्मित एवं क्रियान्वित कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
जिले की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर ने ओडीएफ स्वामित्व व प्लस ग्राम निर्माण की दिशा में कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण - 2025 की कार्यवाही हेतु सभी संबंधितों को तैयारी करने निर्देशित किया। इस दौरान ठोस व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के सतत क्रियान्वयन हेतु सूची चार्ट प्राथमिकता से लेते हुए, रिकॉर्ड संधारण हेतु सहमति व निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनय कुमार अग्रवाल ने स्वच्छता परिसमितियों के सतत उपयोग व रख-रखाव हेतु प्रचार-प्रसार कर लोगों को जनजागरूकता करने कहा। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।