देश की केंद्र सरकार 10 लाख रुपए तक दे रही लोन, पीएम मुद्रा लोन योजना के फॉर्म भरना शुरू

11-Apr-2025  495  Pooja Tiwari

देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम मुद्रा लोन को आरंभ किया गया है। बताते चलें कि साल 2015 से इस लोन योजना को छोटे कारोबारियों के लिए आरंभ किया गया था। इस प्रकार से योजना के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के हेतु लोन प्रदान किया जाता है।

इसलिए जो लोग अपना स्वरोजगार आरंभ करना चाहते हैं तो वे इस योजना के माध्यम से लोन लेकर अपना काम आरंभ कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। परंतु इसके लिए जरूरी है कि आपको सभी पात्रता शर्तों के बारे में और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि आप अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और मुद्रा लोन लेने के इच्छुक हैं तो इसके लिए पूरा तरीका क्या है।

केंद्र सरकार ने पीएम मुद्रा लोन योजना को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ किया है। योजना के माध्यम से सरकार द्वारा छोटे और मध्यम कारोबारियों को ऋण की सुविधा दी जाती है। इस प्रकार से अपना काम आरंभ करने के लिए युवा नागरिक 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

यह लोन तीन चरणों के अंतर्गत बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के दिया जाता है। तो जो लोग पैसों की तंगी की वजह से अपना व्यापार शुरू नहीं कर पा रहे या इसे विस्तृत नहीं कर पा रहें हैं तो वे लोन ले सकते हैं। बता दें कि लाभार्थियों को योजना के द्वारा एक मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है।

आपको जानकारी दे दें कि मुद्रा कार्ड एक एटीएम कार्ड की तरह काम करता है। इसके माध्यम से आप आसानी के साथ किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इस प्रकार से इस कार्ड का उपयोग करके लाभार्थी व्यक्ति अपने व्यवसाय से संबंधित भुगतान कर सकते हैं।

पीएम मुद्रा लोन का उद्देश्य
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत ऐसे लोगों को लोन प्रदान किया जाता है जो अपना खुद का कोई काम शुरू करना चाहते हैं। आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से नागरिक रहते हैं जो बैंकों के सारे नियमों के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं। इसके कारण वे बैंक से लोन नहीं ले पाते जिसकी वजह से वे अपना स्वरोजगार आरंभ करने में असफल रहते हैं।

इसलिए पीएम मुद्रा लोन के माध्यम से सरकार ने अपना यह उद्देश्य बनाया है कि जरूरतमंद लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रकार से सरकार चाहती है कि आर्थिक रूप से निर्बल व्यक्ति अपना व्यवसाय आरंभ करके आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएं।


पीएम मुद्रा लोन के लाभ

  • योजना के अंतर्गत पात्रता पूरी करने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का लोन सरलता के साथ मिल जाता है।
  • मुद्रा लोन के द्वारा शिशु लोन 50000 रूपए तक व तरुण लोन 50000 रूपए से लेकर 5 लाख रुपए तक और किशोर लोन 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक दिया जाता है।
  • मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए किसी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।
  • छोटे दुकानदार भी योजना के अंतर्गत लाभ लेकर अपने कारोबार को आगे तक विस्तृत कर सकते हैं।
  • लोन लेने की प्रक्रिया को काफी ज्यादा सरल बनाया गया है ताकि आसानी के साथ कर्ज लिया जा सके।


पीएम मुद्रा लोन के लिए पात्रता


  • वे सभी व्यक्ति पीएम मुद्रा लोन ले सकते हैं जो छोटे से लेकर लघु एवं कुटीर उद्योग करते हैं।
  • लोन लेने के लिए आवश्यक है कि आवेदक के पास अपने कारोबार की पूरी योजना हो।
  • आवेदक व्यक्ति भारत का रहने वाला निवासी हो।
  • मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी है कि आवेदक की आयु 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।


पीएम मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • कारोबार की पूरी योजना
  • अगर व्यवसाय पुराना है तो इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्स टैक्स रिटर्न


पीएम मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको पीएम मुद्रा लोन के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • होम पेज पर आपको शिशु, किशोर और तरुण नाम के तीन लोन के प्रकार दिखाई देंगे आपको किसी एक का चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक दूसरा पृष्ठ खुलेगा और आपको अब आवेदन पत्र डाउनलोड करना है। ‌
  • इसके बाद आपको लोन के लिए अपना आवेदन फार्म पूरा भरना है।
  • आगे जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद आपको दोबारा से बैंक जाना है।
  • यहां आपको अपना आवेदन पत्र जमा कर देना है और अब आपका फॉर्म का सत्यापन होगा। ‌
  • सफलतापूर्वक सत्यापन के पश्चात लोन की राशि आपके बैंक खाते में वितरित कर दी जाएगी।




join whatsapp image

राष्ट्रीय

Share this Article:

Ads Page

Most Views