इंफ्रास्ट्रक्चर का जैसे-जैसे विकास होता जा रहा है वैसे-वैसे सीमेंट की मांग भी बढ़ती जा रही है. क्रिसिल इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीमेंट इंडस्ट्री की मांग में 6.5-7.5 परसेंट तक का इजाफा होने की उम्मीद है. इसके पीछे वजह इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मंत्रालयों का बजटीय आवंटन का बढ़ाना और मानसून का सामान्य से बेहतर होने की संभावना है, जिससे कृषि उपज बढ़ेगी और ग्रामीण आवासों की भी मांग में तेजी आएगी.
पिछले साल मध्यम रही सीमेंट की मांग
वित्त वर्ष 2025 में सीमेंट की मांग 4.5-5.5 परसेंट के मध्यम स्तर पर रही. इस साल आम चुनाव होने की वजह से वित्त वर्ष की शुरुआत सुस्त रही. इसके अलावा, सामान्य से अधिक मानसून के चलते भी कंस्ट्रक्शन के कामों में रूकावट आई. रिपोर्ट के मुताबिक, पहली छमाही में राज्य सरकार के खर्च में भी कमी आई, जिससे कई प्रोजेक्ट्स पर काम धीमा पड़ गया. धीमे रियल एस्टेट मार्केट का अर्बन हाउसिंग पर असर पड़ा.
इस वजह से बढ़ेगी सीमेंट की मांग
रिपोर्ट में बताया गया कि घरेलू सीमेंट की मांग में 29-30 परसेंट का योगदान देने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से चालू वित्त वर्ष में भी इसकी मांग में तेजी आने की उम्मीद है और सड़कों का कंट्रीब्यूशन इसमें सबसे ज्यादा होगा. इसके बाद रेलवे, सिंचाई और शहरी बुनियादी ढांचे का स्थान है. ग्रामीण आवास सीमेंट की खपत ज्यादा होगी. इसकी अनुमानित हिस्सेदारी 32-34 परसेंट है.
इसी के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और मनरेगा जैसी सरकारी परियोजनाओं के लिए बजटीय आवंटन बढ़ने से भी सीमेंट के उपभोग को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के लिए भी आवेदनों को अधिक से अधिक मंजूरी दी जा रही है. ऐसे में कई कंस्ट्रक्शन यूनिट के साथ काम में तेजी आने की उम्मीद है. क्रिसिल के अनुसार, औसत ग्रामीण मजदूरी वित्त वर्ष 2025 में लगभग 25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
अर्बन हाउसिंग सेगमेंट में तेजी की उम्मीद
वित्त वर्ष 2025 में रियल एस्टेट की सुस्ती की वजह से अर्बन हाउसिंग सेगमेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब चालू वित्त वर्ष में इसके फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है. इसके लिए कम आधार, ब्याज दरों में कटौती और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत एग्जीक्यूशन में सुधार होना जिम्मेदार है. केंद्रीय बजट 2025-26 में इस योजना के लिए आवंटन में 45 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. घरेलू सीमेंट की मांग में 13-15 परसेंट की हिस्सेदारी रखने वाले इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेगमेंट में इस साल स्थिर वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि कमर्शियल रियल एस्टेट और वेयर हाउसिंग की मांग बढ़ेगी.