प्रधानमंत्री मोदी ने बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी

 Pooja Tiwari 30-Apr-2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसव जयंती के पावन अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर की गहन बुद्धि और चिरस्थायी विरासत को श्रद्धांजलि दी है। 12वीं सदी के दार्शनिक और समाज सुधारक को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा:

“बसव जयंती के पावन अवसर पर, हम जगद्गुरु बसवेश्वर की गहन बुद्धि को याद करते हैं। समाज के लिए उनकी दृष्टि और सीमांत लोगों के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयास हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं।”

join whatsapp image

राष्ट्रीय

Share this Article:

Recent Post