धमतरी जिले में कक्षा पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, दोनों परीक्षाओं में नगरी विकासखण्ड अव्वल

 Pooja Tiwari 01-May-2025

धमतरी जिले में कक्षा पांचवीं तथा आठवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए घोषित परीक्षा परिणामों में पांचवीं कक्षा में जिले में 99.58 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 

वहीं आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 98.06 प्रतिशत रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आगे भी मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करने और जीवन में सफल होने की आशा की है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी है।

शिक्षा सत्र 2024-25 के दौरान जिले में पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 11 हजार 321 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 11 हजार 274 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 47 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। कक्षा पांचवीं में नगरी विकासखण्ड का रिजल्ट जिले में सबसे अच्छा रहा है। 

नगरी विकासखण्ड में पांचवीं की परीक्षा में शामिल दो हजार 831 में से दो हजार 825 विद्यार्थी पास हुए हैं। नगरी विकासखण्ड का पांचवीं कक्षा का रिजल्ट 99.78 प्रतिशत रहा है। दूसरे स्थान पर मगरलोड विकासखण्ड का रिजल्द 99.67 प्रतिशत रहा। 

मगरलोड में एक हजार 844 विद्यार्थी पांचवीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से एक हजार 838 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। कुरूद विकासखण्ड का कक्षा पांचवीं का रिजल्ट 99.50 प्रतिशत रहा। 

यहां परीक्षा में शामिल तीन हजार 257 विद्यार्थियों में से तीन हजार 241 विद्यार्थी पास हुए हैं। धमतरी विकासखण्ड में तीन हजार 389 विद्यार्थियों में से तीन हजार 370 विद्यार्थी पास हुए हैं। कक्षा पांचवीं में धमतरी विकासखण्ड का रिजल्ट 99.43 प्रतिशत रहा।

इसी तरह कक्षा आठवीं के रिजल्ट में भी नगरी विकासखण्ड जिले में अव्वल रहा है, जहां 99.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा आठवीं की परीक्षा में नगरी विकासखण्ड में कुल दो हजार 686़ विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से दो हजार 663 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 

23 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में आए हैं। दूसरे स्थान पर 98.05 प्रतिशत सफलता के साथ कुरूद विकासखण्ड रहा है। कुरूद विकासखण्ड में तीन हजार 498 विद्यार्थी आठवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से तीन हजार 430 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 

68 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। मगरलोड विकासखण्ड का कक्षा आठवीं का रिजल्ट 97.80 प्रतिशत रहा है। मरगलोड में कक्षा आठवीं की परीक्षा में शामिल दो हजार 44 विद्यार्थियों में से एक हजार 999 विद्यार्थी उत्तीर्ण और 45 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में आए हैं। 

धमतरी विकासखण्ड में कक्षा आठवीं में विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 97.46 रहा है। धमतरी विकासखण्ड में तीन हजार 821 विद्यार्थियों में से तीन हजार 724 विद्यार्थी आठवीं की परीक्षा में पास हुए हैं, 97 विद्यार्थियों की पूरक श्रेणी आई है।

join whatsapp image

रोजगार

Share this Article:

Recent Post