सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 48% की मिल रही छूट ,आज ही खरीदें

 Pooja Tiwari 24-Mar-2025

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है, ये स्मार्टवॉच अमेजन इंडिया पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. वैसे तो इस वॉच की मूल कीमत 69,999 रुपये है, लेकिन अब यह 47mm LTE वेरिएंट (ग्रे रंग) में 36,299 रुपये में मिल रही है. इस स्मार्टवॉच की खरीद पर 48% की छूट मिल रही है, फिटनेस के शौकीनों के लिए इस वॉच को खरीदने का एक शानदार मौका है.

ऐसे पा सकते हैं डिस्काउंट

इस डिस्काउंट के अलावा, ग्राहकों को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1,814.95 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. साथ ही, चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है. 

इन ऑफर्स को मिलाकर इसकी कीमत 33,000 रुपये से भी कम हो सकती है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और कुछ रीजन में अगले दिन डिलीवरी का विकल्प भी मौजूद है. ये ऑफर फिलहाल सीमित समय के लिए उपलब्ध है. 100 घंटे की बैटरी लाइफ, 3nm चिपसेट, डुअल GPS, सैफायर ग्लास और टाइटेनियम बॉडी की वजह से ये वॉच खास बन जाती है.

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में मिलते हैं कई धांसू फीचर्स

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसमें 100 घंटे की बैटरी लाइफ, 3nm चिपसेट, डुअल GPS, सैफायर ग्लास और टाइटेनियम बॉडी शामिल है. इसमें कई हेल्थ फीचर्स जैसे- ब्लड प्रेशर, ECG और मेटाबॉलिक हेल्थ मेट्रिक्स शामिल हैं.

 यह वॉच स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. अमेजन पर कीमतें तेजी से बदल सकती हैं, इसलिए जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. यह डील उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो हाई-एंड स्मार्टवॉच किफायती दाम पर चाहते हैं.

join whatsapp image

टेक्नोलॉजी

Share this Article:

Recent Post