अमृत वृष्टि' स्कीम के तहत, एसबीआई अपने ग्राहकों को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज

26-Mar-2025  204  Pooja Tiwari

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम चला रहा है। एसबीआई अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट, करेंट अकाउंट, एफडी अकाउंट, आरडी अकाउंट जैसे तमाम बैंकिंग प्रोडक्ट्स मुहैया कराता है।

 आज हम यहां आपको एसबीआई की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर ग्राहकों को बंपर रिटर्न मिल रहा है। जी हां, हम यहां एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत वृष्टि' की बात कर रहे हैं। 'अमृत वृष्टि' स्कीम के तहत, एसबीआई अपने ग्राहकों को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है।

444 दिनों में मैच्यॉर होती है 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम
एसबीआई अपने ग्राहकों को 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि एसबीआई की किसी भी अन्य एफडी स्कीम पर ग्राहकों को इतना ब्याज नहीं मिलता है।

 एसबीआई की 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम के तहत आप 3 करोड़ रुपये तक जमा करा सकते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की ये एफडी स्कीम 444 दिनों में मैच्यॉर होती है। मैच्यॉरिटी के बाद एफडी खाते में जमा सारे पैसे आपके बचत खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

31 मार्च, 2025 को बंद होने जा रही है एसबीआई की ये स्पेशल स्कीम
इस स्कीम में अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 2,19,859 रुपये मिलेंगे। इसमें 19,859 रुपये का शुद्ध और फिक्स ब्याज शामिल है। वहीं दूसरी ओर, अगर कोई सामान्य व्यक्ति (60 साल से कम उम्र वाले) इस स्कीम में 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 2,18,532 रुपये मिलेंगे।

 इसमें 18,532 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। एसबीआई एक सरकारी बैंक है, जो केंद्र सरकार के कंट्रोल में काम करता है। लिहाजा, इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। बताते चलें कि एसबीआई की ये स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत वृष्टि' 31 मार्च, 2025 को बंद होने जा रही है। ये स्कीम सोमवार, 31 मार्च को बैंक बंद होने के साथ ही बंद हो जाएंगी।

join whatsapp image

बैंकिंग

Share this Article:

Ads Page

Most Views