भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जिला कोण्डागांव हेतु 01 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) चलित वाहन के संचालन हेतु मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती वॉक इन इंटरव्यू से किया जाना है।
इच्छुक पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर निर्धारित तिथि को स्वयं उपस्थित होकर वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी भर्ती हेतु पदों की संख्या 1 (अनारक्षित) और शैक्षणिक अर्हता एमबीबीएस सी.जी. मेडिकल काउंसिल पंजीकरण के साथ आवश्यक है।
इस हेतु वॉक-इन इंटरव्यू 11 मई 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में निर्धारित है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक निर्देश जिले की वेबसाईट
https://kondagaon.gov.in/
पर उपलब्ध है।