महासमुंद जिले के अमरकोट स्थित धान उपार्जन केंद्र में बड़े पैमाने पर अनियमितता का खुलासा हुआ है। कलेक्टर महासमुंद के निर्देश पर गठित जांच दल की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि केंद्र में 11,416 बोरियों के बराबर 5348.68 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपये है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इस गड़बड़ी के लिए केंद्र प्रभारी कार्तिकेश्वर यादव, बारदाना प्रभारी तेजराम पटेल और कंप्यूटर ऑपरेटर राजेन्द्र पटेल संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर द्वारा धान खरीदी नीति 2024-25 की कंडिका 15.9 और त्रिपक्षीय अनुबंध की कंडिका 12.8 एवं 12.11 के तहत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।कलेक्टर ने कहा है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह निरीक्षण में लापरवाही मानी जाएगी और उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।