CG : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसान रतन लाल क़ो मिला संबल

 Pooja Tiwari 21-May-2025

जिले के ग्राम पंचायत अर्जुनी निवासी किसान रतन लाल वर्मा को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत उन्हें प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में मिलती है। इस योजना से इन्हे आर्थिक सम्बल मिला है। वर्मा ने बताया कि यह सहायता राशि उनके लिए खेती-किसानी के कार्यों में काफी उपयोगी साबित हो रही है।

 वे इस धनराशि का उपयोग खाद-बीज की खरीद और कृषि से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में करते हैं, जिससे उनकी उपज में भी सुधार हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना छोटे किसानों के लिए बहुत सहायक है। 

गौरतलब है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। हाल ही में 19वीं किश्त के तहत जिले के 1,34,269 किसानों को 31.38 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।

join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Recent Post