मोहला : ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांग महेश की जिंदगी ने ली रफ्तार, अब हर रास्ता होगा आसा

 Avinash Nayak 23-May-2025

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत भोजटोला क्लस्टर में आयोजित समाधान शिविर जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव की मिसाल बना। ग्राम मार्री निवासी विकलांग हितग्राही महेश कुमार, जो एक पैर से दिव्यांग हैं, तिहार के प्रथम चरण में ट्राई साइकिल की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था।

महेश को चलने-फिरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। दैनिक क्रियाकलापों, बाजार आने-जाने और सामाजिक जीवन में भागीदारी जैसे सामान्य कार्य भी उनके लिए कठिन थे। उनकी यह जरूरत शासन-प्रशासन की सक्रियता और सुशासन तिहार की कार्यप्रणाली के कारण अनदेखी नहीं रही।

तृतीय चरण में भोजटोला के समाधान शिविर के दौरान महेश कुमार की मांग का समाज कल्याण विभाग द्वारा सफलतापूर्वक निराकरण करते हुए उन्हें ट्राई साइकिल प्रदान की गई। ट्राई साइकिल पाकर महेश कुमार भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए केवल एक वाहन नहीं, बल्कि मेरे जीवन को गति देने वाला साधन है। अब मैं अपने कार्य खुद कर सकूंगा, किसी पर निर्भर नहीं रहूंगा।

 महेश कुमार ने इस सहायता के लिए समाज कल्याण विभाग, शासन-प्रशासन और सुशासन तिहार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार द्वारा चलाया गया यह अभियान वास्तव में जरूरतमंदों की समस्याओं को समझने और हल करने का सशक्त माध्यम है।

join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Recent Post