आज के समय में लैपटॉप उतना ही जरूरी हो चुका है जितना कि हर किसी के पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। आजकल अच्छी जॉब पाना अब उतना आसान नहीं रह गया है चाहे आपके पास कितनी भी फैंसी डिग्री क्यों ना हो।
इसलिए अगर आप इस समर सीजन के दौरान अपनी स्किल्स को बूस्ट करना चाहते हैं और कॉलेज से अभी पास आउट हुए हैं या फिर आप कॉलेज में ही हैं और अगले सेमेस्टर के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो इस दौरान आप एक बेहतरीन लैपटॉप लेकर अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं।।
बजट रेंज में मिल रहे इन लैपटॉप को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब खाली नहीं करनी पड़ेगी। कई बैंक के ऑफर से सहित EMI का विकल्प स्टूडेंट के लिए इन लैपटॉप को खरीदना बेहद ही आसान और किफायती बना दे रहा है। इनको आप मल्टीटास्किंग और फ्रीलांस जैसे वर्क को मैनेज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।।
15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाला यह थिन और Lightweight Laptop 8GB की रैम और 512gb के एसएसडी स्टोरेज से लैस है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 और ऑफिस होम दिया जा रहा है। इसके लिए आपको अलग से विंडोज डलवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तीन स्टार की यूजर रेटिंग वाले इस लैपटॉप को 1224 की मासिक किस्त पर भी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप ले सकते हैं।
एचपी का यह लैपटॉप 512 जीबी एसडी स्टोरेज से लैस है और इस Hp Laptop में 8GB की रैम भी मिल रही है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप एमडी राइजन प्रोसेसर सपोर्ट करता है और इसका डिस्प्ले साइज 15.6 इंच का है। वजन की बात की जाए तो यह लैपटॉप काफी लाइटवेट है और इसका कुल वजन 1.69 किलोग्राम ही है। एएमडी रेडियन ग्राफिक से लैस इस लैपटॉप में आपको डुएल स्पीकर और विंडोज 11 के साथ-साथ एमएस ऑफिस 2019 भी प्री इंस्टॉल्ड मिल रहा है।
यह Best Laptop इंटेल प्रोसेसर वाला है और इसमें 14 इंच की डिस्प्ले है। एलईडी बैकलिट टीएफटी एलसीडी से लैस इस लैपटॉप का प्रोसेसर और इसकी स्क्रीन क्वालिटी भी काफी शानदार है। इस लैपटॉप को अगर आप वाई-फाई पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बेस्ट एक्सपीरियंस मिलने वाला है क्योंकि इसमें ड्युअल बैंड टेक्नोलॉजी वाले वाई-फ़ाई 5 को इनबिल्ट किया गया है। यह ब्लूटूथ 5.0 वर्जन वाला लैपटॉप है।
यह Laptop for Students फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है और यह काफी हल्का और पतला लैपटॉप है। इस लैपटॉप की स्क्रीन को आप 180 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं जो आपके कॉलेज टास्क को भी कंप्लीट करने के लिए बेस्ट हो सकता है और अगर आप इसको पर्सनल वर्क के लिए इस्तेमाल करते हैं तो क्लाइंट को कोई प्रोजेक्ट या फिर डील समझाने के लिए भी यह बेहतरीन हो सकता है। प्रिवेसी शटर से लैस इस लैपटॉप की वेबकैम क्वालिटी भी काफी शानदार है। आर्टिकल के लिखे जाने तक इस लैपटॉप पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर मौजूद है जिसकी मदद से आप इसको मात्र ₹4998 की मासिक किस्त पर घर ला सकते हैं।
यह Dell Laptop 13th जेनरेशन वाला है और इसमें i3 प्रोसेसर भी मौजूद है। 512 जीबी तक के एसएसडी स्टोरेज होने की वजह से इस Dell Laptop में आप हैवी से हैवी डाटा को भी स्टोर कर सकते हैं। इस लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स मिल जाएगा और यह 15। इंच की फुल एचडी डिस्प्ले से लैस डिवाइस आपको 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देगी और इसमें 250 निट्स की ब्राइटनेस भी मौजूद है। इस लैपटॉप में दिया गया स्टैंडर्ड कीबोर्ड काफी लंबे समय तक साथ निभाएगा और जल्दी खराब भी नहीं होगा।