cg coin

CG : एक व दो रुपये के सिक्के नहीं लेने पर की जाएगी कार्यवाही, ग्रामों में कराया जायेगा मुनादी

31-Mar-2025  878  Pooja Tiwari

बलरामपुर. प्रायः यह देखा जा रहा है कि प्रचलित भारतीय मुद्रा एक एवं दो रूपये के सिक्के बाजार मे खुदरा व्यवसायियों द्वारा नहीं लेने के कारण प्रचलन से बाहर होते जा रहा है, जिससे आमजनों को आर्थिक क्षति एवं लेन-देन मे कठिनाईयां हो रही है।

इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आर.एस. लाल ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद सीईओ व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त शहरों एवं ग्रामों में मुनादी कराकर उपरोक्त मुद्राओं का लेन-देन व्यवहार में रखा जाना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी व्यवसायी या आमजन मुद्राओं को लेन-देन से मना करता है तो उसे राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करना मानकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने को भी कहा है।

join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Ads Page

Most Views