इसरो में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बहुत की अच्छी खबर है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in या nats.edcucation.gov.in पर जाकर 21 अप्रैल तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
इसरो ने अपरेंटिस के कुल 75 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं.कुल पदों में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 46 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के 15 पद, कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा के 5 पद और ट्रेड आईटीआई के 9 पद शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए आवेदक के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए.
ट्रेड आईटीआई अपरेंटिस के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि जो 2022, 2023 और 2024 के दौरान पास आउट हुए हैं. केवल अपरेंटिसशिप के लिए योग्य हैं.
ऐसे करें अप्लाई