केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) में कांस्टेबल के 1100 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की 3 अप्रैल यानी आज लास्ट डेट है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
जो उम्मीदवार कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीआईएसएफ का लक्ष्य 1161 कांस्टेबल पदों को भरना है.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी डेट तक या उससे पहले स्किल्ड ट्रेड्स (नाई, बूट निर्माता/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेंड कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट तक या उससे पहले अनस्किल्ड ट्रेडस (स्वीपर) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
उम्र सीमा- अभ्यर्थी की उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें?