सुरक्षा बल में 1161 पदों पर हो रही भर्ती , आज है आखिरी तारीख आवेदन करने की...

03-Apr-2025  407  Sonam Sharma

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) में कांस्टेबल के 1100 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की 3 अप्रैल यानी आज लास्ट डेट है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. 

जो उम्मीदवार कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीआईएसएफ का लक्ष्य 1161 कांस्टेबल पदों को भरना है.

पात्रता मानदंड क्या हैं?
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी डेट तक या उससे पहले स्किल्ड ट्रेड्स (नाई, बूट निर्माता/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. 

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेंड कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट तक या उससे पहले अनस्किल्ड ट्रेडस (स्वीपर) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
उम्र सीमा- अभ्यर्थी की उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  2. फिर होमपेज पर उपलब्ध सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  4. एक बार ये सब हो जाने पर अकाउंट में लॉगिन करें.
  5. अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  7. आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों से 100 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा. हालांकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in देख सकते हैं.

join whatsapp image

टेक्नोलॉजी

Share this Article:

Ads Page

Most Views