पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम से मालामाल हो जाएंगे ,5550 रुपये का मिलेगा फिक्स ब्याज

06-Apr-2025  1474  Pooja Tiwari

भारत में डाकघर को सेवाएं देते हुए 251 साल से ज्यादा हो चुका है। देश के पहले डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस की स्थापना 31 मार्च, 1774 को कलकत्ता में हुई थी। आज पोस्ट ऑफिस डाक सेवाओं के साथ-साथ कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी दे रहा है।

इतना ही नहीं, पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम तो ऐसी भी हैं, जहां बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम में बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश कर आप हर महीने कमाई कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 5550 रुपये का फिक्स ब्याज मिल सकता है। आइए जानते हैं।

MIS स्कीम पर मिल रहा है 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की MIS (मंथली इनकम स्कीम) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें सिर्फ एक बार यानी एकमुश्त निवेश करना होता है और आपके खाते में हर महीने ब्याज के पैसे आते रहते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। 

एमआईएस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत जॉइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। जॉइंट खाते में अधिकतम 3 लोगों को जोड़ा जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पर अभी 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान हर महीने किया जाता है।

खाते में हर महीने आएगा 5550 रुपये का फिक्स ब्याज
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है। हालांकि, कुछ विपरीत परिस्थितियों में आप खाता बंद कर सारे पैसे निकाल सकते हैं। एमआईएस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपके पास डाकघर का बचत खाता भी होना चाहिए। 

अगर आप इस स्कीम में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 5 साल तक हर महीने 5550 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा। 5 साल पूरे होने के बाद आपके द्वारा जमा किए गए पूरे 9 लाख रुपये वापस आपके खाते में आ जाएंगे। इसके साथ ही, 5 साल में 5550 रुपये के हिसाब से आपको कुल 3,33,000 रुपये का ब्याज भी मिल जाएगा।

join whatsapp image

बैंकिंग

Share this Article:

Ads Page

Most Views