आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया टल गई है. कुल 9,970 पदों पर भर्ती के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू होने वाले थे, लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक नया नोटिस जारी कर आवेदन को टाल दिया.
अब इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे. माना जा रहा है कि 11 अप्रैल यानी आज रात तक आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 12 अप्रैल यानी कल से आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
किस जोन में कितनी वैकेंसी?
अगर उम्र की बात करें तो 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन फीस कितनी है?
रेलवे एएलपी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा और सीबीटी-1 में शामिल होने पर शुल्क में से 400 रुपये उन्हें वापस लौटा दिए जाएंगे.
वहीं, ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे और सीबीटी-1 में शामिल होने पर उन्हें पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया क्या है?
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट यानी सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT), डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. सीबीटी-1 में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी-2 में शामिल होने का मौका मिलेगा और इसी तरह आगे की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी.
परीक्षा पैटर्न क्या है?
सीबीटी-1 में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुल 75 प्रश्न शामिल होंगे. यह टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होगा यानी इसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवार सीबीटी-2 में शामिल हो पाएंगे. फिर इस परीक्षा में भी पास के बाद कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT), डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.