आ गया समर सीजन घर बैठे-बैठे ले Table Fans से ठंडी हवा

13-Apr-2025  250  Pooja Tiwari

Best Table Fans की चिंता समर सीजन शुरू होते ही हम सबको सताने लगती है। बात करें अगर टेबल फैन की तो ये भी काफी काम आते हैं। तेज गर्मी में ठंडी हवा देने में टेबल फैन काफी सक्षम होते हैं। 

इन्हें आप किसी भी रूम में या आउटडोर एरिया में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी तो शुरू हो चुकी हो, ऐसे में अगर आप टेबल फैन लेने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए ये ऑप्शन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

टॉप कंपनी आपको यहां पर मिल जाएंगे। ये टेबल हवा तो देंगे ही साथ ही काफी मजबूत भी हैं। इन्हें आप कहीं भी आराम से लेकर जा सकते हैं।

बजाज का यह टेबल फैन 3 स्पीड कंट्रोल के साथ आता है। इस फैन में 100% कॉपर मोटर दी गयी है। लो पावर कंजम्पशन के लिए यह फैन जाना जाता है। इस Bajaj table fan का डायमेंशन 20.5D x 51W x 50H सेंटीमीटर तक का है। इस टेबल फैन में ओवरलोड थर्मल प्रोटेक्टर दिया गया है। इसकी एयर फ्लो कैपेसिटी 7 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट है। वाइट कलर का यह टेबल फैन काफी पोर्टेबल भी है।

वी गार्ड के इस फैन को आप टेबल फैन और पेडस्टल फैन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेबल फैन में 1350 RPM मोटर दी गयी है। इसे आप अपने हिसाब से कहीं भी टिल्ट कर सकते हैं। 

येलो और ब्लैक कलर में यह टेबल फैन मिल रहा है। इस Table fan में तीन स्पीड कंट्रोल बटन दिए गए हैं। अपने कम्फर्ट लेवल के हिसाब से आप फैन की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। यह फैन ड्यूरेबल और स्टाइलिश भी है।

यह टेबल फैन टिल्टिंग हेड के साथ आता है। साइलेंट ऑपरेशन इस टेबल फैन की खास बात है। बटन के थ्रू आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इस टेबल Fan में भी तीन स्पीड कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

 इस टेबल फैन का डायमेंशन 44.5D x 29.5W x 60.5H सेंटीमीटर तक का है। यह काफी स्लीक और लाइटवेट भी है। इस टेबल फैन का नॉइज लेवल ‎60 dB तक का है। इसके ब्लेड की लेंथ 16 इंच है।अगारो के इस टेबल फैन में लाइट दी गयी है।

 USB के जरिए इस फैन को चार्ज भी कर सकते हैं। वाइट कलर में यह टेबल फैन आपको मिल जाएगा। इस फैन में ब्रशलेस मोटर दी गयी है। टोटल 4 स्पीड कंट्रोल बटन इस फैन में मिल जाएंगे। प्लास्टिक से इस टेबल फैन को बनाया गया है। इस फैन का नॉइज लेवल ‎20 dB है। घर के अलावा इसे ऑफिस यूज के लिए भी ले सकते हैं। Table fan price: ₹1,790

क्रॉम्पटन का यह टेबल फैन हाई एयर डिलीवरी देता है। ग्रे कलर का यह टेबल फैन स्मूथ ओस्किलेशन देने में भी सक्षम है। इस टेबल फैन को टिक प्लास्टिक से बनाया गया है और इसमें 3 स्पीड कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं। 

इस Table fan की एयर फ्लो कैपेसिटी 80 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट है। स्पीड की बात करें तो इस Crompton table fan की स्पीड ‎1330 RPM तक की है। इस टेबल फैन का वेट 3.2 किलोग्राम है।

join whatsapp image

टेक्नोलॉजी

Share this Article:

Ads Page

Most Views