पेट्रोल के खर्चे से बचने के लिए अब लोग घरेलू इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं. आजकल इंडिया में कई बेहतरीन रेंज और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं. अगर मार्केट में बड़े ब्रांड के स्कूटर खरीदने जाएं तो उनकी कीमत बहुत ज्यादा है. एक स्कूटर ऐसा है, जिसका नाम तो ज्यादा नहीं है, लेकिन इसमें कम कीमत में बहुत सारी चीजें मिल रही हैं.
यह स्कूटर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडिया का Ampere Reo 80 है. यह कम कीमत में बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है. स्कूटर की कीमत ₹59,900 एक्स शोरूम है. इस प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में Komaki X One, Ola S1 Z, Zelio Little Gracy, Bounce Infinity E.1 और Hero Electric Flash जैसे कुछ अन्य ऑप्शन भी हैं. यहां आपको Ampere Reo 80 की कुछ खूबियों के बारे में बता रहे हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ किफायती नहीं है, बल्कि इसमें अच्छे फीचर्स भी हैं. जैसे इसमें रंगीन LCDइंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस स्टार्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील जैसे मॉडर्न फीचर हैं. इसके अलावा स्कूटर ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट जैसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन में है. यह स्कूटर दिखने में मॉडर्न है. अच्छी बात यह है कि कम प्राइस रेंज में ढेर सारे फीचर्स हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज
जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देता है. हालांकि, इसकी रियल लाइफ रेंज 60 किमी ही बताई जा रही है. यह रेंज रोजमर्रा के घरेलू इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है. यह स्कूटर 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. कुल मिलाकर इतना है कि अगर इसे फुल चार्ज कर लिया जाए तो दिनभर आप इससे आराम से घूम सकते हैं.
कागज रखने की झंझट नहीं
एम्पीयर रीओ 80 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा. इसका मतलब है कि इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस या आरटीओ रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं. इसकी वजह से इसे 18 साल के कम उम्र के बच्चे और बुजुर्ग भी स्कूटर का आसानी से चला सकते हैं.
किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह इंडिया में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है. यह कम कीमत उन खरीदारों के लिए अच्छी है, जो कम लागत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं. यह स्कूटर स्कूटर-कॉलेज जाने वालों स्टूडेंट्स अच्छा है. यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो रेगुलर काम निपटाने के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं.