PM Modi AC Yojana से सभी लोग खरीद सकते है AC, गर्मी से राहत देने के लिए सरकार शुरू करेंगी स्कीम

16-Apr-2025  1047  Pooja Tiwari

गर्मी का स्तर हर साल बढ़ता जा रहा है जिस वजह से AC की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है. अब हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि 2021-22 में 84 लाख एयर कंडीशनर की बिक्री हुई थी जो 2023-24 में बढ़कर 1.1 करोड़ पहुंच गई. 

यही वजह है कि कूलिंग के लिए तेजी से बढ़ रही डिमांड के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव और बिजली खपत हर साल बढ़ती जा रही है. सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए PM Modi AC Yojana स्कीम पर काम कर रही है.

ऐसे बचेंगे पैसे
इस नई स्कीम का मकसद ये है कि लोग अपने पुराने और बिजली की ज्यादा खपत करने वाले एसी को हटाकर 5 स्टार रेटिंग वाले मॉडल्स को खरीदें. ऐसा करने से लोगों को भी फायदा होगा, 5 स्टार रेटिंग वाले एसी से हर महीने बिजली की खपत कम होगी जिससे बिजली बिल भी कम आएगा. न केवल बिजली बिल बल्कि पावर ग्रिड पर दबाव कम पड़ेगा.

इस स्कीम को पावर मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस स्कीम का मकसद India Cooling Action Plan जैसी लॉन्ग टर्म योजना के साथ मेल खाना है. इस स्कीम के तहत लोगों को कई तरह के फायदे दिए जाने की बात भी चल रही है जिससे इस स्कीम का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा पाएं.

ऐसे होगा फायदा
रिसाइक्लर को एसी लौटाएं: पुराने एयर कंडीशनर को सर्टिफाइड रिसाइक्लिंग सेंटर पर जमा कीजिए और सर्टिफिकेट लेकर नया एसी खरीदने पर छूट का फायदा मिल सकता है.

छूट का फायदा: ब्लू स्टार, वोल्टास, एलजी जैसे बड़े ब्रैंड्स ग्राहकों को पुराने एसी के बदले नया एसी खरीदने पर छूट का फायदा दे सकते हैं.

बिजली बिल में छूट का फायदा: बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलाकर सरकार नया एसी खरीदने वाले ग्राहकों को बिजली बिल में छूट देने का विचार कर रही है.
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक, पुराना एसी के बदले 5 स्टार रेटिंग वाला एसी सालाना आधार पर बिजली बिल में 6300 रुपए की बचत करवा सकता है. इससे न सिर्फ लोगों की जेब पर बोझ कम होगा बल्कि बिजली ग्रिड पर भी दबाव में कमी देखने को मिल सकती है.

इस तरह की स्कीम पहले से दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए चल रही है, BSES की तरफ से एक ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत पुराना 3 स्टार रेटिंग एसी देने के बाद जब लोग 5 स्टार रेटिंग वाला नया एसी खरीदेंगे तो नए एसी पर 60 फीसदी तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.लेकिन शर्त इतनी है कि एसी वर्किंड कंडीशन में होना चाहिए और प्रति CA नंबर के साथ 3 यूनिट्स को रिप्लेस किया जा सकता है.


join whatsapp image

टेक्नोलॉजी

Share this Article:

Ads Page

Most Views