भारतीय थल सेना में अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली, 8वीं व 10वीं पास करें आवेदन

16-Apr-2025  324  Sonam Sharma

रायपुर। भारतीय सेना में अग्निवीर पदों की भर्ती के लिए युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय थल सेना में अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवा 25 अप्रैल तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

उक्त भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन (8वीं व 10वीं) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों पर होगी।

आवेदक योग्यता अनुसार अग्निवीर के दो पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अग्निवीर क्लर्क के आवेदकों को ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) के समय टाईपिंग टेस्ट देना होगा। ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) माह जून 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए थलसेना के वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in एवं सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क कर सकते है।

join whatsapp image

रोजगार

Share this Article:

Ads Page

Most Views