नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने टेक्नीशियन के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज यानी 17 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया NCL की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 निर्धारित की गई है.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
एनसीएल इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 200 पदों पर नियुक्तियां करेगा. जिसमें टेक्नीशियन फिटर (Trainee) Cat. III के 95 पद, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (Trainee) Cat. III के 95 पदऔर टेक्नीशियन वेल्डर (Trainee) Cat. II के 10 पद शामिल हैं.
जरुरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो और साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो.
आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि सामान्य, ओबीसी (NCL), ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 1180 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, ESM, PwBD वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम नियुक्ति दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन