छत्तीसगढ़ की बहनों के लिए बड़ी खबर है। महतारी वंदन योजना के तहत सरकार अब तक 13 किस्तें आपके खाते में भेज चुकी है। अब सबकी निगाहें टिकी हैं 14वीं किस्त पर। सवाल है – कब आएगी अगली किस्त? और क्या इस बार ₹1000 नहीं, ₹1500 मिल सकते हैं?
क्या है महतारी वंदन योजना?
छत्तीसगढ़ सरकार की ये योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाई जा रही है। हर महीने ₹1000 की सहायता राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब तक 13 किश्तें आ चुकी हैं और लगभग 70 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिल रहा है।
14वीं किस्त कब आएगी?
सरकार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन पिछले रिकॉर्ड देखें तो अंदाजा है कि 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच कभी भी पैसा खाते में आ जाता था लेकिन इस बार 20 अप्रैल तक भी पैसा नहीं आया है।
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कह रही थी कि रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे पर्वों को देखते हुए सरकार किस्त जल्दी भी भेज सकती है लेकिन अबतक क़िस्त नहीं आया है। उम्मीद किया जा रहा है की 14वीं किस्त 25 तारीख तक सभी महतारी वंदन के हितग्राहियों के खाते में आ जायेगा।
इस बार ₹1000 नहीं, ₹1500 मिल सकते हैं?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14वीं किस्त में ₹1500 मिल सकते हैं। मतलब सरकार ने महिलाओं की जेब में ₹500 एक्स्ट्रा डालने का मूड बना लिया है।हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। तो फिलहाल मानकर चलिए कि इस बार भी ₹1000 मिलेंगे। लेकिन अगर ₹1500 आए तो समझ लीजिए त्योहार का तोहफा मिल गया।
किन्हें मिलेगा लाभ?