आंगनबाड़ी सहायिका बनने के लिए निकली भर्ती, आवेदन 09 मई तक आमंत्रित

26-Apr-2025  649  Pooja Tiwari

एकीकृत बाल विकास परियोजना जॉजगीर नवागढ़ 02 में नगर पालिका परिषद जॉजगीर-नैला शहरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 19 ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 18-01 में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता 01 पद के लिए 09 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 2 ने बताया कि इच्छूक अभ्याथियों से आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

join whatsapp image

रोजगार

Share this Article:

Ads Page

Most Views