छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अब जरूरी हो गया है। एक अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी वाहनों को ये नई प्लेट लगवानी होगी।लोगों की बढ़ती भीड़ और परेशानी को देखते हुए RTO दफ्तरों में अब एजेंसियों के लिए अलग काउंटर लगाए गए हैं, ताकि नंबर प्लेट का काम और तेज हो सके।
भीड़ बढ़ी तो RTO ने खोला नया ऑप्शन
समय की कमी और सरकारी आदेशों के चलते लोग तेजी से HSRP लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। इसी भीड़ को कम करने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आरटीओ ने अब HSRP के लिए अधिकृत एजेंसी को दफ्तर में काउंटर लगाने की अनुमति दी है।
एजेंसी अब अपने स्टाफ और सेटअप के साथ वहीं से नंबर प्लेट देने का काम कर रही है, ताकि लोगों को बार-बार आरटीओ के चक्कर न काटने पड़ें।
घर बैठे लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी प्लेट
दुर्ग आरटीओ एस. एल. लकड़ा ने बताया कि अब लोगों को HSRP के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। बस आपको छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की वेबसाइट cgtransport.gov.in पर लॉगिन करना है। फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के बाद आप गाड़ी में नंबर प्लेट इंस्टॉल आसानी से करवा सकते हैं।
कौन-कौन सी कंपनियां लगा रही हैं HSRP?
सरकार ने दो कंपनियों को ये जिम्मेदारी दी है: