घर बैठे लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी प्लेट, जानिए क्या है कीमत और प्रोसेस

26-Apr-2025  1595  Pooja Tiwari

छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अब जरूरी हो गया है। एक अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी वाहनों को ये नई प्लेट लगवानी होगी।लोगों की बढ़ती भीड़ और परेशानी को देखते हुए RTO दफ्तरों में अब एजेंसियों के लिए अलग काउंटर लगाए गए हैं, ताकि नंबर प्लेट का काम और तेज हो सके।

भीड़ बढ़ी तो RTO ने खोला नया ऑप्शन
समय की कमी और सरकारी आदेशों के चलते लोग तेजी से HSRP लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। इसी भीड़ को कम करने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आरटीओ ने अब HSRP के लिए अधिकृत एजेंसी को दफ्तर में काउंटर लगाने की अनुमति दी है।

एजेंसी अब अपने स्टाफ और सेटअप के साथ वहीं से नंबर प्लेट देने का काम कर रही है, ताकि लोगों को बार-बार आरटीओ के चक्कर न काटने पड़ें।

घर बैठे लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी प्लेट
दुर्ग आरटीओ एस. एल. लकड़ा ने बताया कि अब लोगों को HSRP के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। बस आपको छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की वेबसाइट cgtransport.gov.in पर लॉगिन करना है। फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के बाद आप गाड़ी में नंबर प्लेट इंस्टॉल आसानी से करवा सकते हैं।

कौन-कौन सी कंपनियां लगा रही हैं HSRP?
सरकार ने दो कंपनियों को ये जिम्मेदारी दी है:

  • मेसर्स रियल मेजान इंडिया लिमिटेड
  • मेसर्स रोसमर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड
ये कंपनियां तय शुल्क पर आपके वाहन में HSRP फिट करेंगी। इसके अलावा, राज्यभर में मौजूद अधिकृत ऑटोमोबाइल डीलर भी ये सुविधा देंगे।

कितना लगेगा चार्ज? जानिए CG में रेट लिस्ट
छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी 28 जिलों के लिए HSRP की कीमत तय कर दी है। वाहन मालिकों को तय शुल्क के साथ 100 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज भी देना होगा।

HSRP number plate CG Price की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

  • दिए गए आंकड़े रुपए में
  • दो पहिया वाहन: एग्रील्चर वाहन 365.80 Rs.
  • तीन पहिया वाहन: 427.16 Rs.
  • चार पहिया वाहन: 656.08 Rs.
  • एजेंट का रेट लिस्ट
  • दो पहिया वाहन: 880 Rs.
  • चार पहिया वाहन: 1100 Rs.
क्यों जरूरी है HSRP?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने HSRP और कलर कोड स्टिकर को अनिवार्य कर दिया है।
इसका मकसद है वाहन से जुड़ी धोखाधड़ी और नंबर प्लेट की छेड़छाड़ को रोकना। नई प्लेट में यूनिक कोड होता है, जिसमें वाहन की सारी जानकारी फीड रहती है। इसे रिपिड के साथ गाड़ी पर फिक्स किया जाता है ताकि कोई छेड़छाड़ न कर सके।



join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Ads Page

Most Views