इंडियन आर्मी के साथ करें इंटर्नशिप प्रोग्राम, रजिस्ट्रेशन शुरू, दिल्ली में होगी ट्रेनिंग

27-Apr-2025  169  Pooja Tiwari

अगर आप इंडियन आर्मी के साथ इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. इंडियन आर्मी ने इंटर्नशिप प्रोग्राम (IAIP) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस प्रोग्राम के जरिए देशभर के स्टूडेंट्स को नेशनल डिफेंस और विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा.

इस पहल के तहत स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मास मीडिया जैसे एरिया में हाथों-हाथ एक्सपीरियंस दिया जाएगा. इसके साथ ही, यह फ्यूचर में इंडियन आर्मी और अन्य जगहों पर करियर के नए रास्ते भी खोल सकता है.

इंटर्नशिप का स्ट्रक्चर एंड ड्यूरेशन
इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरे 75 दिनों तक चलेगा. यह प्रोग्राम 16 मई 2025 से शुरू होकर 30 जुलाई 2025 तक चलेगा और हाइब्रिड मोड में कराया जाएगा. इसमें शुरुआती 60 दिन दिल्ली कैंट में फिजिकल मोड में होंगे, जहां स्टूडेंट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेंगे. इसके बाद के 15 दिन वर्चुअल मोड में होंगे, ताकि मॉडर्न वर्क कल्चर के साथ स्टूडेंट तालमेल बिठा सकें.

जरूरी टाइमलाइन
इस इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है, जो 8 मई 2025 तक चलेगा. इसके बाद 9 मई और 10 मई 2025 को शॉर्टलिस्टिंग और कंफर्मेशन का प्रोसेस पूरा होगा. इंटर्नशिप की औपचारिक शुरुआत 16 मई 2025 से होगी और 30 जुलाई 2025 तक चलेगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट, साथ ही पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं. वे स्टूडेंट जो टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मास मीडिया या कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों से पढ़ाई कर रहे हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं. इससे स्टूडेंटों को इंडियन आर्मी के साथ काम करने का रीयल एक्सपीरियंस मिलेगा, जो उनके करियर को नई दिशा देगा.

इंटर्नशिप के डोमेन
इस प्रोग्राम में तीन प्रमुख क्षेत्रों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. टेक्नोलॉजी के एरिया में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम, डेटा एनालिटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर वल्नरेबिलिटी असेसमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मोबाइल एप डेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट के एरिया में फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन सिस्टम, बजट प्लानिंग, फंड फ्लो और डेटा माइनिंग जैसे काम सौंपे जाएंगे. वहीं, मास मीडिया और कम्युनिकेशन डिवीजन के तहत कंटेंट क्रिएशन, मीडिया स्कैनिंग, एआई का उपयोग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस और ग्राफिक डिजाइन से जुड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में स्टूडेंटों के एप्लिकेशन का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कि उनकी योग्यता और इंटर्नशिप डोमेन से कितना मेल है. इसके बाद दूसरे चरण में ऑनलाइन इंटरव्यू होगा, जो गूगल मीट के माध्यम से लिया जाएगा. इसमें स्टूडेंट की स्किल, इंटरेस्ट एंड इंस्पिरेशन को परखा जाएगा. अंतिम सेलेक्टेड स्टूडेंटों की लिस्ट 9 और 10 मई 2025 को जारी की जाएगी.

join whatsapp image

रोजगार

Share this Article:

Ads Page

Most Views