सुशासन तिहार में 486 आवेदकों को मिली शौचालय की सौगात

 Pooja Tiwari 03-May-2025

सुशासन तिहार 2025 जिले के शौचालय विहीन परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कुल 5708 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को लाभान्वित करते हुए शौचालय की स्वीकृति दी गई है। 

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करते हुए प्राप्त पात्र 486 आवेदकों को 58 लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सुशासन तिहार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है। जिसमे मोहला के 61, मानपुर 61 व चौकी के 364 आवेदन शामिल हैं। शेष आवेदनों की स्वीकृति हेतु प्रक्रिया जारी है। जिससे क्षेत्र के हितग्राहियों में हर्ष व्याप्त है।

join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Recent Post