भारत नेताम को सुशासन तिहार में मिली ट्राईसाइकिल, रोजमर्रा के कामों के लिए अब दूसरों पर नहीं रहेंगे निर्भर

 Pooja Tiwari 08-May-2025

प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों का समाधान तो किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है।

 इसके लिए गांव-गांव में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के कुकरेल में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में पहुंचे ग्राम झूरातराई के दिव्यांग भारत नेताम की मांग का तत्काल समाधान किया गया। 

नेताम ने सुशासन तिहार के पहले चरण में लगे समाधान पेटी में अपने लिए ट्राईसाइकिल की मांग करते हुए आवेदन दिया था। भारत नेताम के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें ट्राईसाईकिल मुहैय्या कराई गई। नगरी के कुकरेल में लगे समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया।

भारत नेताम ने बताया कि बीमारी के कारण पैरो में कमजोरी की वजह से चल नहीं पाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने सुशासन तिहार में आवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार उनके जीवन में खुशी लेकर आई है। 

 भारत नेताम कहते हैं कि अब उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी, साथ ही समय का भी बचत होगा। ट्राईसाइकिल के माध्यम से वे अपनी जरूरतों के हिसाब से आना-जाना कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार की वजह से उनकी समस्या का समाधान हो पाया है।

join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Recent Post