मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश में प्रदेश में अवैध मदिरा के भंडारण एवं परिवहन पर सख्त से सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले में अवैध मदिरा व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 2.700 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है।
प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी जीपीएस दर्दी ने जानकारी दी कि अवैध मदिरा विक्रय पर रोक लगाने के लिए होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। सभी वृत्त प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित जांच करें और अवैध शराब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई टिपानगढ़ से केशवखरी मार्ग पर की, जहां हेमंत कुमार मण्डावी नामक व्यक्ति महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री के 15 पाव (कुल मात्रा 2.700 बल्क लीटर) को स्कूटी (क्रमांक सीजी 08 एसी 9838) में अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचौला राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम शाह, अनिल सिन्हा एवं भोजनारायण उइके की सक्रिय भूमिका रही। प्रशासन ने कहा है कि जिले में अवैध शराब कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस दिशा में लगातार सख्त अभियान जारी रहेंगे।