PM INTERNSHIP

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत लगाया जा रहा शिविर, प्रतिष्ठित कम्पनियों में युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

24-Mar-2025  172  Pooja Tiwari

बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के की कवायद की जा रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे सेल, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, एसईसीएल, जिंदल, एचडीएफसी बैंक आदि में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

योजना के तहत आवेदन के लिए आगामी 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में इच्छुक युवा उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए 21 से 24 वर्ष तक की आयु के दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास ऐसे विद्यार्थी, जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों और किसी किसी नियमित जॉब अथवा नियोजन में कार्यरत न हो तथा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो एवं वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो वे पात्र होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in  पर इच्छुक युवा निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन लोक सेवा केंद्रों या स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक), सभी अंकसूची की प्रति, बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होगा।

छत्तीसगढ़ के युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपनी नौकरी पाने की संभावना को मजबूत करें। शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।


join whatsapp image

छत्तीसगढ़

Share this Article:

Ads Page

Most Views